सांडवा में शादी समारोह में आये हुए 6 जने कोरोना पॉजिटिव पाए गए है ।
खबर के अनुसार 31 मार्च को गुजरात से सांडवा लौटे एक परिवार के मुखिया के जांच 1 अप्रैल को करवाई गई जिसकी रिपोर्ट 2 अप्रैल को पॉजिटिव आयी । परिवार के मुखिया के पॉजिटिव आने पर गुजरात से लौटे परिवार के अन्य सदस्यों को दूसरी जगह पर होम ईसोलेट कर दिया गया ।
3 अप्रैल को परिवार के अन्य सदस्यों व उनके रिश्तेदारों में 25 जनों के सैंपल लिए गये जिनमे से 6 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
एक साथ 6 जनों के पॉजिटिव आते है सांडवा CHC द्वारा तुरंत प्रभाव से स्वास्थ्य कर्मचारियों की एक टीम बनाई गई जिसके प्रभारी डॉ मनीष सोनी व ANM कौशल्या व सुशीला को शामिल किया गया । जिसकी निगरानी बीदासर SDM व बीदासर BDO द्वारा स्वयं की जा रही है । टीम ने उनके सम्पर्क में आये हुए व शादी में शामिल हुए लोगों की कांटेक्ट ट्रेसिंग की गई । जिसमे अब तक 111 लोगों के सैंपल लिए गये है ।