सुजानगढ़ विधायक मनोज मेघवाल के प्रयासों से बगड़िया अस्पताल को मिले दस ऑक्सीजन कंसेंट्रटर
Sujangarh News : आज दिनांक 13.5.21 को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया अस्पताल में राज्य सरकार द्वारा दस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर भेजे गए है। विधायक मनोज मेघवाल ने अपनी वर्चुअल उपस्थिति व कांग्रेस नेता बजरंग सैन द्वारा पीएमओ डॉ. सुरेश कलानी ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर सौंपे। इसके बाद विधायक मनोज मेघवाल ने कहा कि अब कोरोना संक्रमितों मरीजों को ऑक्सीजन के लिए भटकना नही पड़ेगा। मनोज मेघवाल ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा को पत्र लिखकर 25 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर राजकीय बगड़िया अस्पताल के लिए मांगे थे। जिनमें से मुख्यमंत्री व चिकित्सा विभाग द्वारा बगड़िया अस्पताल को दस ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर उपलब्ध करवाए गए है।
वंही पीएमओ ने स्थानीय विधायक व चिकित्सा विभाग का आभार जताते हुए कहा कि अस्पताल में मिले ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर से ऑक्सीजन की किल्लत होने पर परेशानी का सामना नही करना पड़ेगा। वही डॉ. दिलीप सोनी ने भी विधायक मनोज मेघवाल का आभार व्यक्त किया ।