सुजानगढ। विधायक खेमाराम मेघवाल ने मंगलवार शाम 5:00 बजे रेल मंत्री सुरेश प्रभु से मुलाकात की विधायक ने एक ज्ञापन सौंपा जिसमें नोखा सीकर
रेल लाइन बिछाने सालासर एक्सप्रेस को बांद्रा तक बाड़मेर से हावड़ा वाया चुरू होकर नई गाड़ी चलाने की मांग की । मसूरी एक्सप्रेस को सरायरोहिला से जोधपुर तक बढाने की माग की। मुलाकात के दौरान डी आर यू सी सी सदस्य कैलाश शर्मा यंग्स क्लब उपाध्यक्ष माणकचंद रामपुरिया ओसवाल समाज प्रतिनिधि राजेश कोठारी उपस्थित थे
रेल लाइन बिछाने सालासर एक्सप्रेस को बांद्रा तक बाड़मेर से हावड़ा वाया चुरू होकर नई गाड़ी चलाने की मांग की । मसूरी एक्सप्रेस को सरायरोहिला से जोधपुर तक बढाने की माग की। मुलाकात के दौरान डी आर यू सी सी सदस्य कैलाश शर्मा यंग्स क्लब उपाध्यक्ष माणकचंद रामपुरिया ओसवाल समाज प्रतिनिधि राजेश कोठारी उपस्थित थे