SANDWA NEWS : वार्ड नो 2 गली में धंस गया पत्थर से भरा डम्पर
साण्डवा वार्ड नो 2 की गली में आज एक पत्थर से भरा डम्पर गली में धंस गया । मिली जानकारी के अनुसार 2 दिन पहले ही गली में पानी की कमी के कारण पाइप लाइन को खोदा गया था और पाइप लाइन साफ की गई थी । पाइप लाइन वापस डालने के बाद अभी तक ब्लॉक नही लगाए गए थे जिसके कारण डम्पर रेत में धंस गया । गनीमत यह रही कि कोई जान हानि नही हुई ।