साण्डवा में चेक पोस्ट पर पहरेदारी करते गांव के स्वंयसेवक। |
आमरास्तो पर 54 स्वंयसेवक निःस्वार्थ भावना सें कर रहे है पहरेदारी….
साण्डवा नागौर की सीमाओं सें सटे साण्डवा थाना इलाके के गांवों के लोगों को भी अब कोरोना वायरस के संक्रमण की चिंता सताने लग गई है वहीं क्षेत्र के लोग पूर्णतया सक्रिय हो गए है पुलिस व प्रशासन के साथ साथ गांवों के लोग भी पूरी सजकता दिखाने में जुट गए है।
ग्रामपंचायत साण्डवा की सतर्कता समिति द्वारा कोरोना संक्रमण की रोकथाम हेतु और लोक डाउन को ध्यान में रखते हुए गांव के आम रास्तों पर पंचायत स्तर पर चेक पोस्ट लगाकर स्वंयसेवकों को तैनात किया है।
चैक पोस्टों पर तैनात गांव के स्वंयसेवकों द्वारा आम रास्तों पर आने – जाने वाले वाहनों के नम्बर , चालक का नाम व मोबाइल नम्बरों की रजिस्टर में इंट्री की जा रही है।
इन्हें राशन सामग्री , मेडिकल , दुग्ध , पशु चारा , कृषि , आवश्यक सामग्री व अनुमति प्राप्त वाहनों को न रोकने व संदेह युक्त वाहनों की जानकारी ग्राम पंचायत साण्डवा की सतर्कता समिति को देने के लिए निर्देशित किया गया है।
गांव में धनेरू मार्ग , बेरासर मार्ग , उड़वाला मार्ग , पारेवडा मार्ग , भोमपुरा मार्ग सहित पांच आमरास्तो पर चेक पोस्ट लगाए गए है जिनमें 54 स्वंयसेवक चार – चार जने अलग अलग निर्धारित समय में उपस्थिति देकर गांव की सीमाओं की पहरेदारी कर रहे है।
साण्डवा सें धनेरू मार्ग पर पवन पारीक , नागरमल नाई , आलोक सोनी , गौरीशंकर पारीक , अनिल कुमार पारीक , शिव भगवान सोनी , विनीत पारीक , कैलास पारीक इसी प्रकार भोमपुरा मार्ग पर गोरधन पिलानियां , धर्माराम पिलानियां , शंकरलाल पिलानियां , परमेश्वर पिलानियां , नागरमल बीडासरा , हरिशंकर गोदारा , सांवरमल , गोविंदसिंह , गोविंद पिलानियां , जगदीश बीडासरा , जगदीश हुड्डा , कुम्भाराम गोदारा , बेरासर मार्ग पर राकेश गुलेरिया , श्रीभगवान बोहरा , गिरधारी पुरोहित , विष्णु बोहरा , प्रतापसिंह , बाबूलाल माली , शिवप्रकाश सारण , भगीरथ प्रजापत , महेंद्र पारीक , महेंद्र खटौड़ , शिव सुथार , प्रदीप आसोपा , पारेवडा मार्ग सन्दीप गोदारा , गणेश स्वामी , मनोज दायमा , दामोदर आसोपा , नारायण दायमा , कालूसिंह , संजय आसोपा , शैतानसिंह , किशन स्वामी , मनोज स्वामी , लिछु नाई , सुनील स्वामी , उड़वाला मार्ग पर सहीराम सारण , मोहन सारण , रमेश तिवाड़ी , शिवराज सारण , रामलाल सारण , जयनारायण स्वामी , बनवारी बोहरा , पवन जोशी ,रामनारायण सारण , महेश तिवाड़ी आदि को अलग अलग समय में तैनात किया है। ये सभी स्वंयसेवक निस्वार्थ भावना सें गांव के हितार्थ अपनी सेवाएं दे रहे है व लोक डाउन की पालना करने व घरों में रहने के लिए प्रेरित कर रहे है।
गांव की सतर्कता समिति द्वारा मोनेटरिंग की जा रही है।
पूजा वाटर सप्लायर्स के दिनेश दायमा द्वारा स्वंयसेवकों के लिए शुद्ध पेयजल व छांया के लिए पपुराम प्रजापत द्वारा निःशुल्क सेवाएं दी जा रही है।
सुरक्षा की व्यवस्था का अभाव
गांव की सीमाओं पर पहरेदारी करने में जुटे स्वंयसेवकों की सुरक्षा के लिए सेनेटाइजिंग व ग्लब्स की कोई व्यवस्था नहीं है ग्रामपंचायत द्वारा इनके लिए त्वरित कदम उठाए जाने की जरूरत है।