लुहारा सरपंच ने निभाया अपना चुनावी वादा
![]() |
बास्केटबॉल मैदान व रनिंग ट्रैक |
ग्राम पंचायत लुहारा एक और युवाओं से किया हुआ चुनावी वादा पूर्ण । खेल मैदान में रेसिंग ट्रैक का निर्माण व्य्यायाम शाला निर्माण बीदासर ब्लॉक मैं ग्रामीण क्षेत्र में प्रथम बास्केटबॉल ग्राउंड निर्माण व जर्जर हो चुकी खेल मैदान की दीवार तथा कुंड की मरम्मत व रंगरोगन तथा खेल मैदान के अंदर जाने के लिए सीसी सड़क का निर्माण करवाया गया । अब आसपास के युवा आधुनिक खेल बास्केटबॉल के खिलाड़ी बन सकते हैं व फौज पुलिस की तैयारी के लिए रेसिंग ट्रैक व व्यामशाला का उपयोग खेल मैदान में आकर कर सकते हैं । जहां आपको हमारे अनुभवी सरकारी शारीरिक शिक्षक महोदय भी तैयार मिलेंगे ।
आने वाले समय में एक और खेल मैदान के लिये 3 बीघा जमीन हमारे गांव के विद्यालय को मिली है जिसको हमारे गांव के युवा भामाशाह युवा शिक्षाविद रामू राम जी बेनीवाल ने विद्यालय को जमीन दी है । उस खेल मैदान में भी बहुत सी सुविधाओं का विस्तार आने वाले समय में हम सब मिलकर करेंगे व ओर अधिक खेल मैदान को सुसज्जित करेंगे ताकि युवाओं मैं खेल के प्रति व पुलिस फोजी की नौकरी के प्रति तैयारी करने की शुअवसर प्रदान हो हमसब मिलकर यह कार्य निरन्तर करेंगे आप सबका सहयोग स्नेह प्यार यूं ही बना रहे ।
नरेंद्र बेनीवाल