LALGARH NEWS: लालगढ़ : कुंड में गिरने से मां व बेटे की मौत
![]() |
Lalgarh News |
पुलिस थाना साण्डवा क्षेत्र के गांव लालगढ़ में गुरुवार को एक महिला व उसके 6 साल के बेटे की गांव के बाहर सार्वजनिक कुंड में गिरने से मौत हो गयी ।
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार लालगढ़ गांव के बाहर नागौर रोड पर ताल में बने सार्वजनिक कुंड में एक महिला व उसका बेटा गिर गया है । मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने ग्रामीणों की सहायता से कुंड को खाली करवाकर शवों को बाहर निकलवाया ।
शवों की पहचान नोखा के भगवानपुरा गांव निवासी 30 वर्षीय कैलाषदेवी व अरविंद के रूप में हुई है । मौत के कारणों का पता नही चला है।