राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय ईंयारा में आयोजित सम्मान समारोह में बोर्ड परीक्षा 2020 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विधार्थियों का सम्मान किया गया।
इस अवसर पर विधार्थियों को नगद पुरस्कार,चांदी के सिक्के,स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र दिए गए। समारोह में निम्न विधार्थियों का सम्मान किया गया
1.कक्षा 10 में 96.83%अंक प्राप्त करने वाले छात्र सोनू प्रजापत को 11000 रुपये नगद, 60 ग्राम चांदी के दो पदक।
2.कक्षा 10 में 94.83% अंक हासिल करने वाले अरविंद मेघवाल को 5100 रुपये नगद,30ग्राम चांदी के दो पदक
3.कक्षा 10 में 77.67% अंक हासिल करने वाले कालूराम मेघवाल को 10 ग्राम चांदी का सिक्का दिया गया।
4. कक्षा 12 में 87% अंक हासिल करने वाली सुशीला कंवर को 1100 नगद,60ग्राम चांदी के दो पदक
5. कक्षा 12 में 81.60%अंक हासिल करने वाली सुनीता को 30ग्राम चांदी के दो पदक
6.कक्षा 12 में 81.40%अंक हासिल करने वाली पूजा केवटिया को 20 ग्राम चांदी के दो पदक।
इसके अलावा प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 40 विधार्थियों को स्मृति चिन्ह,प्रशस्ति पत्र,डॉक्यूमेंट फाइल,अंग्रेजी शब्दकोश भेंट की।
*सुरेन्द्र कुमार अध्यापक, बृजेन्द्र सिंह वरिष्ठ अध्यापक ने नगद राशि एंव चांदी के सिक्के/पदक के लिए क्रमशः 21000,11000 रुपये का सहयोग किया।इस हेतु प्रधानाचार्य ने उनका अभिनन्दन किया।*
आयोजित समारोह में प्रधानाचार्य ओमनाथ सिद्ध,सरपंच हीरा देवी सहित पूरा विधालय स्टाफ मौजूद था। कार्यक्रम में कोविड19 गाइडलाइन के तहत जारी निर्देशो का पालन किया गया। प्रधानाचार्य ने सम्बोधित करते हुए सभी विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।