Home Rajasthan राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन, विवाह समोराह बैन

राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन, विवाह समोराह बैन

0

 राजस्थान में सम्पूर्ण लॉकडाउन, विवाह समोराह बैन

Complete lockdown in rajasthan.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना महामारी के बिगड़ते हालात पर कड़ा फैसला लिया है । राजस्थान में एकबार फिर सम्पूर्ण लॉकडाउन(Complete lock down in rajasthan) होने वाला है । यह लॉकडाउन( Lockdown in rajsthan) 10 मई सुबह 5 बजे से लेकर 24 मई की शाम 5 बजे तक होगा ।

इसके साथ ही सरकार ने विवाह समारोह पर भी पूर्णतया बैन (Ban on marriage) लगा दिया है । शादी विवाह में कोई भी भीड़ भाड़ वाली रश्में जैसे बैंड बाजा, डीजे, प्रीतिभोज, बारात आदि पर प्रतिबंद रहेगा । शादी में दूल्हा और दुल्हन ले सकते फेरे । शादी में होने वाले संक्रमण को रोकने व इससे होने वाली मौतों को संज्ञान में लेकर राज्य के मुख्यमंत्री ने यह कड़ा फैसला लिया है ।
मेडिकल सेवाओं के अलावा सभी प्रकार के निजी वाहन बन्द रहेंगे ।

मुख्यमंत्री ने बुधवार को मंत्री परिषद की बैठक में 5 मंत्रियों का समूह बनाया जिन्हें कोरोना संक्रमण रोकने के लिए व कड़े कदम उठाने के सुझाव मांगे ।
जिसपर गुरुवार को शाम मंत्री मण्डल के समूह ने  लॉक डाउन लगाने सम्बन्धी गाइडलाइन्स व सुझाव दिए जिसपर मुख्यमंत्री ने अमल करते हुए लॉक डाउन (Lockdown in rajasthan) की घोषणा की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here