![]() |
म |
म
राजस्थान के चूरू जिले की बीदासर तहसील के गांव सारंगसर की 15 वर्षीय नाबालिग के साथ भोमपुरा गांव के दो युवकों ने दुष्कर्म किया और लड़की की कमर पर बाइक चढ़ा दी जिससे नाबालिग की रीढ़ की हड्डी और पसलियां टूट गई ।
हैवानियत यही नही रुकी और नाबालिग की आंख भी फोड़ दी ।
बीदासर थानाधिकारी के अनुसार घटना 24 दिसम्बर को सारंगसर गांव की है । नाबालिग रात को घर में पढ़ाई कर रही थी ,तभी 11 बजे पास के ही गांव भोमपुरा का राकेश भार्गव अपने एक रिश्तेदार के साथ आया और जबर्दस्ती 16 वर्षीय नाबालिग को बाइक पर बिठाकर गांव से दूर चरला रोड पर ले गए और ज्यादती की । 25 दिसम्बर को दोपहर में राकेश के परिजनों ने लड़की के घरवालो को घायलावस्था में पड़ी होने की जानकारी दी तब घरवालों को घटना का पता चला । नाबालिग को पहले सुजानगढ़ में भर्ती करवाया गया जहाँ से उसे बीकानेर और फिर जयपुर रैफर किया गया । जहा लड़की SMS अस्पताल में भर्ती है और हालत गम्भीर बनी हुई हैं । लड़की का पिता गुजरात ने नॉकरी करता है था वहां से आने के बाद मामला दर्ज करवाया ।
राक्षस
हैवानियत की हद पार कर दी