RTI एक्टिविस्ट गोवर्धन सिंह ने कहा राजनीतिक दबाव में की विश्नोई ने आत्महत्या , सीबीआई जांच की मांग
जयपुर : RTI एक्टिविस्ट और राजस्थान हाई कोर्ट के वकील गोवर्धन सिंह ने कहा है कि राजगढ़ CI विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या एक सोची समझी हत्या है ।
सिंह ने विष्णु दत्त विश्नोई के साथ 2 दिन पहले हुई व्हाट्सप्प चैट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है ।
जिसमे विश्नोई ने लिखा है कि राजगढ़ की गंदी राजनीति के भंवर में मुझे फंसाने की साजिश की गई है और में स्वेच्छिक सेवानीवर्ती की अर्जी दे रहा हूँ ।
सिंह ने राजस्थान पुलिस अधिकारियों से अपील की है कि इसकी जांच में चुरू एसपी व बीकानेर आईजी को इसके जांच से दूर रखा जाए और जांच सीबीआई से करवाई जाए ।