राजगढ़ थाने का जनता ने किया घेराव , जांच की कर रहे है मांग, देखे वीडियो
राजस्थान के राजगढ़ में सीआई पद पर तैनात थानाधिकारी विष्णु दत्त विश्नोई की आत्महत्या की खबर से पूरे राजस्थान में शौक की लहर है , हर कोई खबर सुनकर स्तब्ध है कि ऐसे ईमानदार व दबंग छवि के विश्नोई जी ऐसा नही कर सकते है ।
खबर के अनुसार चुरू पुलिस को विष्णु दत्त विश्नोई द्वारा लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला है , जिसमे चुरू एसपी के अनुसार विश्नोई ने खुद को तनाव में होना बताया है । उन्होंने खुद को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है व किसी को भी परेशान नही करने के बारे में लिखा है ।
राजगढ़ के पूर्व MLA मनोज न्यांगली व जनता राजगढ़ थाने का घेराव करके विरोध प्रदर्शन कर रहे है ।
उनकी मांग के अनुसार वो सुसाइड नोट को पब्लिक करने की मांग कर रहे है और मामले की जांच सीबीआई से करवाना चाहते है ।