मुम्बई में भर्ती सांडवा के कोरोना पॉजिटिव मरीज के साथ अस्पताल ने की भारी लापरवाही ।
सांडवा का एक व्यक्ति जो मुम्बई में कार्यरत है पिछले सप्ताह कोरोना पोस्टिव आया था , जिनका इलाज थाने जिले के भायंदर में मीरा भायंदर भारतरत्न पंडित भीमसेन रुग्णालय में करवा रहे । मरीज की हालत गम्भीर होने की वजह से अस्पताल प्रशासन ने O पॉजिटिव प्लाज्मा की व्यवस्था करने के लिए कहा ।
सांडवा में एक साथ पॉजिटिव आये 6 व्यक्ति ,
मरीज के साथ मरीज के भाई ने मुम्बई व भायंदर इलाके में सब ब्लड बैंको में पता किया तो कही पर भी उन्हें O पॉजिटिव प्लाज्मा नही मिला । अंत मे उन्हें एक जगह से 40 हजार रुपये देकर 1 यूनिट प्लाज्मा मिल सका । उन्होंने प्लाज़मा अस्पताल प्रशासन को दे दिया ।
अगली सुबह जब उन्होंने अपने भाई से बात की तो पता चला कि अस्पताल ने उन्हें अभी तक प्लाज्मा चढ़ाया ही नही है । अस्पताल प्रशासन से बात करने पर पता चला कि वह प्लाज्मा कर्मचारियों ने किसी दूसरे मरीज को चढ़ा दिया है । मरीज की हालत अभी भी सीरियस है । इस मामले में अस्पताल प्रशासन की भारी लापरवाही सामने आई है ।
महाराष्ट्र में कोरोना की वजह से हालात बड़े ही चिंताजनक है जिसके वजह से प्लाज्मा मिल पाना असंभव है उसके बाद भी अगर ऐसी लापरवाही अस्पताल प्रशासन करता है तो यह मरीज की जान से खिलवाड़ है ।
Tv9 के रिपोर्टर ने अस्पताल पहुचकर मरीज के भाई से बात की व पूरे घटनाक्रम को बताया ।
देखें वीडियो