Home Rajasthan मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव ।

0

 मुख्यमंत्री गहलोत कोरोना पॉजिटिव ।

Rajasthan CM Ashok gehlot covid positive.

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना पॉजिटिव आये है । इसकी जानकारी स्वयं मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट कर दी है । 

मुख्यमंत्री गहलोत ने ट्वीट करके बताया कि 

कोविड टेस्ट करवाने पर आज मेरी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। मुझे किसी तरह के लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मैं आइसोलेशन में रहकर ही कार्य जारी रखूंगा। – अशोक गहलोत


इससे पहले कल मुख्यमंत्री गहलोत की पत्नी सुनीता गहलोत की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी ।जिसकी जानकारी भी गहलोत ने ट्वीटर के माध्यम से दी थी। उन्होंने बताया कि मेरी पत्नी सुनीता गहलोत की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है , हालांकि उनकी पत्नी में किसी भी प्रकार के कोई लक्षण नही है ।कोविड प्रोटोकॉल के तहत उन्हें घर पर ही आइसोलेशन में ट्रीटमेंट किया जारहा है । मुख्यमंत्री ने बताया कि वो खुद भी आइसोलेशन में ही रहकर शाम को स्वास्थ्यकर्मियों व अधिकारियों के साथ होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लेंगे ।

मेरी पत्नी श्रीमती सुनीता गहलोत कोविड पॉजिटिव आ गई हैं (असिम्प्टोमैटिक)। प्रोटोकॉल के अनुसार होम आइसोलेशन में उनका ट्रीटमेंट प्रारम्भ हो गया है। अब मैं एहतियातन आइसोलेशन में रहकर चिकित्सकों एवं अधिकारियों के साथ सांय 8.30 बजे रोजाना होने वाली कोविड समीक्षा बैठक लूंगा। -अशोक गहलोत

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here