Home sports भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रन से हराया ।

भारत ने वेस्ट इंडीज को 125 रन से हराया ।

0

भारत ने वेस्ट इंडीज के सामने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 268 रन बनाए । जिसमे विराट कोहली ने 72 ,धोनी ने 56,राहुल ने 48 और हार्दिक ने 46 रन बनाए । रोच ने 3 और कोटरेल और होल्डर ने 2-2 विकेट लिए । वेस्ट इंडीज की तरफ से अम्बरीस ने 31 और पूरण ने 28 रन बनाए । मोहम्मद शमी ने 3 और बुमराह व चहल ने 2-2 विकट लिए । विराट कोहली को चुना गया में ऑफ दी मैच










LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here