भामाशाह ने भेंट किये महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल बैरासर को टाई,बेल्ट्स व आईडी कार्ड्स
![]() |
राशि भेंट करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य को । |
ग्राम बैरासर के भामाशाह भानीराम मेघवाल ने विद्यालय के 150 विद्यार्थियों हेतु टाई,बेल्ट्स व आई कार्ड भेंट कर गांव के लिए मिशाल कायम की है।
इस अवसर पर भानीराम मेघवाल के पिता जेठाराम जी ने प्रधानाचार्य सुभाष चन्द्र को इस हेतु 12000 रुपये भेंट किये। कार्यक्रम में समस्त स्टाफ के साथ भामाशाह प्रेरक राजकुमार कताला , तपेश कुमार, भागीरथ बोड़ाना ,परशुराम व रेवन्तराम उपस्थित रहे। प्रधानाचार्य ने विद्यार्थी व विद्यालय विकास में भामाशाहों के योगदान को अतुलनीय बताकर मेघवाल परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया ।