
स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर साण्डवा ब्रांच मेंलोगों की भारी भीड़ है ,लोग काफी संख्या में नोट बदलवाने और 1000 के व 500 रूपये के नोट बदलवाने के लिए कतारों में लगे हुए हैं । आज दूसरे दिन भी बैंक का एटीएम नही खुला जिस वजह से नॉट बदलवाने के लिए और जमा करवाने के लिए एक ही लाइन में लगे हुए हैं जिससे भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है । वही दूसरी तरफ बैंक भी एकदिन में सिर्फ 4000 रूपये के नोट बदल रहा है ।, जिसके बदले में 2 नोट 2000 के दे रहे है ।लोगों को 2000 के नोट तो मिल रहे हे पर वो इनका उपयोग नही कर पा रहे है । आज से नोट अधिकारी रूप से बंद होने के कारण दुकानदार भी नोट लेने से इंकार कर रहे है ,क्योंकि दुकानों में और व्यापारियों के पास खुले रुपये की किल्लत के चलते 2000 के नोट से 2000 से कम सामान नही दे रहे है । वही नोट बन्द होने के कारण घरेलू उपयोग की वस्तुएं काफी ज्यादा महंगी होगयी है ।