।। गांव बेरासर के लोगों का सराहनीय प्रयास ।।
हरियाल्ली अमावस्या पर लगाए सात सौ पौधे
साण्डवा गांव बेरासर के देव गोसांई ओरण में हरियाली अमावस्या के अवसर पर आयोजित व्रक्षारोपण के कार्यक्रम में बीदासर पंचायत समिति प्रधान संतोष देवी मेघवाल
ने कहा हरियाली से धरती का स्रंगार होता है पेड़ों से हमे प्राणवायु मिलती है।
कार्यक्रम में प्रधान संतोष देवी , तहसीलदार ओमप्रकाश वर्मा , विकास अधिकारी विनोद कुमार रेगर , उपप्रधान महेंद्र लेघा , सरपंच भंवरसिंह ज्याणी व ग्रामीणों ने लोक देवता देव गोसांई महाराज के मंदिर परिसर में पूजा – अर्चना कर व्रक्षारोपण किया ।
कार्यक्रम में गांव के सेंकडों लोगों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर विकास अधिकारी ने मन्दिर परिसर के निकट स्थित सार्वजनिक तालाब का निरीक्षण किया ग्रामीणों ने ओरण को सुन्दर बनवाने के लिए सहयोग की अपील की है।
न्यूज़ साण्डवा
सन्दीप कुमार
9950568511