Home bidasar बीदासर क्षेत्र में आज 40 पॉजिटिव , सांडवा में 2 ।

बीदासर क्षेत्र में आज 40 पॉजिटिव , सांडवा में 2 ।

0

 बीदासर क्षेत्र में आज 40 पॉजिटिव , सांडवा में 2 पॉजिटिव।

11 may positive list of bidasar and sandwa. Bidasar news

बीदासर (Bidasar) तहसील में 10 मई को लिए गए सैंपल में से आज 40 जने पॉजिटिव आये है । वही सांडवा (Sandwa) क्षेत्र में 2 पॉजिटिव आये है जिसमे एक सांडवा (Sandwa) व एक बम्बू (Bamboo) से है ।
10 मई को सांडवा में कुल 69 सैंपल लिए गए जिसमे से आज 2 पॉजिटिव आये है । इन दो पॉजिटिव में 1 सांडवा (Sandwa) का है वही दूसरा बम्बू( bamboo) का है। सांडवा (Sandwa) में पॉजिटिविटी रेट पहले से काफी कम हुई है , लेकिन अभी भी लॉक डाउन की पालना सख्ती से करने की जरूरत है ।


बीदासर तहसील के गांवो में आज पॉजिटिव इस प्रकार है :-
1. सांडवा(Sandwa) – 1,
2.बम्बू (Bamboo)- 1,
3. कातर (katar)- 5,
4. साजनसर (sajansar)- 1,
5. बाधनु (Badhnun)- 1,
6. घिन्टयाल (ghintyal) – 2,
7. बीदासर शहर (Bidasar)- 21,
8.ढाणी कुम्हारन (Dhani Kumaran)- 3,
9. इंयारा (inyara) -2,
10. ढढेरु (Dhaderu)- 2,
11. ज्याक (Jyak)- 1,
सांडवा न्यूज़ अपने सभी पाठकों से निवेदन करता है कि आप सभी सरकार की गाइडलाइन्स का कड़ाई से पालन करे और अपनी व देशहित में अपनी भूमिका निभाए। 

#bidasar_news, #sandwa , #bamboo_news, #katar_news, #sajansar, #badhnu, #dhderu, #jyak, #inyara.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here