Home bidasar बीदासर क्षेत्र में आज आये 26 पॉजिटिव केस। देखे गांवो की रिपोर्ट

बीदासर क्षेत्र में आज आये 26 पॉजिटिव केस। देखे गांवो की रिपोर्ट

0

बीदासर क्षेत्र में आज आये 26 पॉजिटिव केस। देखे गांवो की रिपोर्ट

26 positive cases of covid 19 in bidasar. Bidasar news

Bidasar News : बीदासर तहसील (Bidasar) में आज 21 मई 2021 को लिए गए सैंपल की रिपोर्ट आगयी है । इस रिपोर्ट में कुल 27 जने पॉजिटिव आये है । कोरोना अब गांवो में ज्यादा घातक साबित हो रहा है । इन 26 की लिस्ट में 10 पॉजिटिव केस बीदासर (Bidasar) शहर से है वही बाकी 16 केस गांवो से आये है । इसलिए गांवो में लोगों को ओर भी ज्यादा सजग होने व लॉक डाउन की कड़ाई से पालना करने की जरूरत है ।

आज के पॉजिटिव केस गांव के अनुसार इस प्रकार है –
1. बीदासर (Bidasar) – 10.
2.सांडवा (सांडवा) –  8.
3.ज्याक (Jyak) – 1.
4. परावा (Parava) – 1.
5. सारंगसर (Sarangsar) – 1.
6. दुंकर (Dunker)- 1.
7. हेमासर (Hemasar) – 3.
8. लुहारा ( Luhara) – 1.

सांडवा न्यूज़ सभी रीडर्स से अपील करता है की अपना व अपने परिजनों का ख्याल रखे । राज्य सरकार की गाइडलाइन्स का पालन अवश्य करे । सर्दी जुकाम के लक्षण आने पर तुरन्त डॉक्टर से सम्पर्क करें । 18+ सभी टीकाकरण अवश्य करवाये ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here