Home politics बीकानेर में कांग्रेस विधायक पद के दावेदार उलझे राजनैतिक उलट फेर में...

बीकानेर में कांग्रेस विधायक पद के दावेदार उलझे राजनैतिक उलट फेर में , बीकानेर काराजनीतिक विश्लेषण

0
बीकानेर में जहाँ कांग्रेस ने अपने विधायक पद के दावेदार पेश किए तो विधायक पद के दावेदार स्वयं राजनीतिक दांव पैच में उलझ गए ।

कांग्रेस की लिस्ट में जब विधायक पद दावेदारो के नाम
पेश किए तो वो थे बीकानेर पूर्व से नोखा के कन्हैयालाल झंवर और पश्चिम से यशपाल गहलोत ।
कन्हैयालाल झंवर को बीकानेर के नेताओं ने बाहरी बताते हुए समर्थन नही करने और बी डी कल्ला को टिकट नही देने का जबरदस्त विरोध किया ।
 इसपर कांग्रेस ने अपनी तीसरी लिस्ट में फेर बदल कर पूर्व से बी डी कल्ला का पश्चिम से व यशपाल गहलोत का बीकानेर पूर्व से नाम जारी कर दिया और कन्हैयालाल झंवर की टिकट काट दी ।

कन्हैयालाल झंवर की टिकट कटने से बोखला कर नेता प्रतिपक्ष रामेश्वर डूडी ने नोखा से चुनाव नही लड़ने की धमकी दे डाली ,जिसे कांग्रेस आलाकमान ने गम्भीरता से लेते हुए यशपाल गहलोत की जगह पुनः कन्हैयालाल झंवर का नाम जारी कर दिया है और यशपाल गहलोत का नाम वापस ले लिया ।
यशपाल गहलोत की नाम वापसी को लेकर उनके समर्थकों का बीकानेर में भारी विरोध  प्रदर्शन जारी है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here