Home sports बम्बू में आयोजित श्री जसनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उडवाला ने...

बम्बू में आयोजित श्री जसनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उडवाला ने जीता

0
बम्बू में आयोजित श्री जसनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उडवाला ने जीता

विजेता टीम को सम्मानित करते हुए अतिथि ।

 सांडवा गांव बम्बू में आयोजित श्री जसनाथ क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच
उडवाला व कातर छोटी के मध्य हुआ ।
जिसमें उडवाला ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 110 रनों का लक्ष्य दिया । उडवाला की शुरूआत उतनी अच्छी नहीं रही शुरुआती तीन झटके पांच रन के निजी स्कोर पर लग गए उसके बाद हरि व रामकृष्ण की साझेदारी के चलते कप्तान हरि सारण की शानदार 60 रन की अर्धशतकीय पारी जिसमें सात छके व दो चौकों की बदौलत उडवाला ने कातर के समक्ष 110 रनों का लक्ष्य रखा ।




जिसमें हरि की शानदार गेंदबाजी के बदौलत कातर की टीम 90 रनों पर ऑल आउट हो गई। प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन के कारण प्लयेर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब उडवाला कप्तान हरि सारण को चुना गया । जिसमें 1100 रुपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया ।
उडवाला टीम के सदस्य गोविन्द , हड़मान मोडाराम , रामपाल , रामकृष्ण , मोहन , शंकर , विजय , पपू , मुकेश थे। विजेताओं को 11000 रूपए नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया गांव बम्बू निवासी रामचंद्र ज्याणी , करणी सिंह , मामराज ज्यानी , रामनिवास , पुखराज , रामनिवास हुड्डा , रामदेव सारण , गोविन्द सारण इत्यादि अतिथि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here