फेसबुक हैकिंग : साइबर क्राइम की दुनिया मे कैसे बचें फेसबुक हैकिंग से ।
आज के इस आधुनिक युग मे हर व्यक्ति तक इंटरनेट की पहुँच है । हर कोई मनोरंजन के लिए सोशल साइट्स का इस्तेमाल करता है । रोजमर्रा के काम जैसे बैंकिंग, बिज़नेस डील्स आदि में आज का युवा पूर्णतया मोबाइल और इंटरनेट पर ही निर्भर हो गया है ।
कई बार अपनी गोपनीय जानकारियां भी इंटरनेट पर शेयर करते है एक दूसरे के साथ जिनकी विश्वसनीयता की किसी की भी कोई जिम्मेदारी नही है ।
ऐसे में आजकल हैकर्स लोगों के फेसबुक एकाउंट हैक करने लगे है । फिर उनके दोस्तों व रिश्तेदारों को मैसेज भेजकर उनसे स्वयं को किसी विपरीत परिस्तिथी में बताकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहते है ।
आज की इस क्राइम की दुनिया मे इनसे बचा कैसे जाए यह सबसे प्रमुख बात सामने आती है ।
◆सबसे मुख्य बात जो है वो यही है कि पूर्णतया सावधानी से इन सब का इस्तेमाल करना चाहिए , किसी के भी मैसेज पर भरोसा करके इसे पैसे या कोई जरूरी जानकारी साझा ना करे ।
◆अपने सोशल साइट के एकाउंट्स पर ऐसे कोई भी पासवर्ड न रखे जो आसानी से सामने वाले को पता चल सके , जैसे अपने मोबाइल नंबर , अपनी जन्म तिथि या अपना नाम ।
◆पासवर्ड हमेसा शब्दों , अंको व स्पेशल चिन्हों ( !@#$%^&*) को मिलाकर कर रखे ।
◆थोड़े थोड़े समय के अंतराल पर अपना पासवर्ड बदलते रहे ।
◆फेसबुक एकाउंट पर अपना ईमेल आईडी लिंक रखे और अपने ईमेल आईडी को भी अपने मोबाइल नंबर और दूसरे किसी ईमेल आईडी से लिंक जरूर रखे ।
◆फेसबुक एकाउंट को अपने मोबाइल नंबर से भी लिंक रखे ।
◆अपने ईमेल आईडी व मोबाइल नंबर को फेसबुक पर गोपनीय रखे ।
◆अगर ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर बन्द होगया है तो पुनः नया जोड़े ।
◆फेसबुक पर लॉगिन अलर्टस को ऑन रखे , इससे अगर आप नए मोबाइल, या ब्राउज़र से फेसबुक लॉगिन करते हो तब आपके ईमेल आईडी , आपके मैसेंजर या फेसबुक पर एक नोटिफिकेशन आ जाता है कि आपका अकॉउंट अभी किसी ने लॉगिन किया है ।
◆ Two factor Authentication : इसमे आपको दो ऑप्शन मिलते है जिसमे पहला है ऑथेंटिकेशन एप्लीकेशन, जब भी आप अपना फेसबुक एकाउंट ओपन करते हो तब आपको एक पासवर्ड कोड ऑथेंटिकेशन एप्लीकेशन में जेनेरेट होगा जिसे इन्टर करने पर ही आपका अकॉउंट लोग इन होगा ।
दूसरे ऑप्शन में आपके मोबाइल नंबर पर एक कोड आएगा जिसे आप एंटर करके लोग इन कर सकते है ।
उपरोक्त दोनों सेटिंग्स आपको फेसबुक की प्राइवेसी शॉर्टकट में एकाउंट सिक्योरिटी में मिल जाएगी ।