Home sandwa फ़ोटो सांडवा में शिक्षक संघ की कार्यकारिणी को समान्नित करते हुए कार्यकर्ता

फ़ोटो सांडवा में शिक्षक संघ की कार्यकारिणी को समान्नित करते हुए कार्यकर्ता

0

 ।
कार्यकारिणी का गठन
कार्यकारिणी को किया सम्मानित
साण्डवा गांव साण्डवा में राजस्थान शिक्षक संघ उपशाखा बीदासर कार्यकारिणी का चुनाव पर्यवेक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहिच
एवं जिला महामन्त्री राजकुमार चीड़दिया की उपस्थिति में हुआ ।
कार्यकारिणी में सभाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल , अध्यक्ष प्रकाश कुमार रेगर , मंत्री नानुराम मेघवाल , उपाध्यक्ष सोनाराम मेघवाल , कोषाध्यक्ष बंशीधर महिच , माध्यमिक शिक्षा प्रतिनिधि अशोक कुमार रेगर, संगठन मंत्री बनाराम मेघवाल , महिला प्रतिनिधि संतोष बारूपाल व अन्य प्रतिनिधि नियुक्त किये गए ।
कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष हंसराज मौर्य ने नवनिर्वाचित कमेठी को सम्मानित किया व 13 अक्टूबर को जिला कलेक्टर कार्यालय चुरू में प्रस्तावित 21 सूत्रीय मांगपत्र के समर्थन में सभी शिक्षकों को उपस्थित होने का आव्हान किया ।
बैठक में हंसराज मौर्य ,रामेश्वरलाल मेघवंशी , दीपचंद गुसाईवाला , धर्मपालसिंह दूत , मेघराम मीणा , महेश मीणा , रामस्वरूप मीणा , मनोहर मीणा , सुभाषचंद आदि उपस्थित थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here