ग्रामकोडासर जाटान एवं बीदावतान के किसानों ने बुधवार को फसल खराबा का मुआवजा दिलवाने की मांग का एक ज्ञापन तहसीलदार सुशील कुमार सैनी को सांैंपा। सरपंच शेराराम मेघवाल के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में किसानों ने बताया कि गत वर्ष बरसात के कारण कोडासर जाटान एवं बीदावतान में फसल नष्ट हो गई थी जिसकी पटवारी हल्का चरला द्वारा गिरदावरी रिपोर्ट में 50 प्रतिशत खराबा बताया गया है। इस ग्राम पंचायत में ग्राम चरला, बाडा, गनोड़ा, कोडासर जाटान एवं कोडासर बीदावतान आते हैं। जिसमें ग्राम चरला एवं बाडा के किसानों को आठ बीघा तक किसानों को मुआवजा बांट दिया गया। ग्राम कोडासर जाटान एवं कोडासर बीदावतान के ग्राम के एक भी किसान को मुआवजा नहीं बांटा गया है। इसके अलावा ग्राम गनोड़ा का नाम सूची में भी नहीं है। ज्ञापन में कोडासर जाटान एवं बीदावतान के किसानों को मुआवजा दिलवाने एवं गांव गनोड़ा का नाम सूची में जुड़वाने की मांग की गई है। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख किसान लक्ष्मणराम, पीथाराम शर्मा, मनीराम, रामनिवास सहित अनेक किसान थे।