Home Rajasthan प्रवासी राजस्थानियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करे पंजीकरण

प्रवासी राजस्थानियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने कैसे करे पंजीकरण

0
प्रवासी राजस्थानियों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जाने घर बैठे कैसे करे पंजीकरण 

Migrant  registration service process for rajasthan,covid 19 migration registration.
Registration for rajasthani migrant on meitra portal



प्रवासी राजस्थानियों के लिए सरकार ने ईमित्र पर सेवाएं शुरू कर दी है । आप घर बैठे स्वयं से भी रेजिस्ट्रेशन कर सकते है या आप अपने नजदीकी  ईमित्र कियोस्क पर भी करवा सकते है ।
इसके लिए आपको नीचे दिया गया लिंक ओपन करना होगा ।


https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrantRegistrationService
इसके पश्चात आपके पास एक ऐसी विंडो ओपन होगी 

Migrant  registration service process for rajasthan,covid 19 migration registration.
EMITRA PORTAL MIGRANT REGISTRATION SERVICE



जिसमें आपको माइग्रेंट मूवमेंट में अगर आप राजस्थान आना चाहते हो तो इनवर्ड टू राजस्थान(inward) पर क्लिक करे और अगर आप राजस्थान से बाहर जाना चाहते हो तो आउटवर्ड टू अदर स्टेट सेलेक्ट(outward) करे ।
 इसके बाद आपको बेसिक इनफार्मेशन में अपना नाम, जेंडर, उम्र, मोबाइल नंबर, अगर आपके पास स्वयं का ट्रांसपोर्ट है तो यस सेलेक्ट करे और व्हीकल टाइप और व्हीकल नंबर  और जाने की तारीख का चयन करें ।
सोर्स एड्रेस में आप अपना वर्तमान पता डाले जहा आप अभी रह रहे है ।
डेस्टिनेशन एडरेस में आप अपना राजस्थान(inward) का वह अड्रेस डाले जहा आप जाना चाहते है। 
अगर ग्रामीण क्षेत्र से है तो रूरल सेलेक्ट करे व शहरी क्षेत्र वाले अर्बन सेलेक्ट करे ।


इसके बाद नीचे दिए गए टिक को ओके करे और सबमिट करदे ।


आप अपने भरे  हुए फॉर्म का स्टेटस भी चेक कर सकते हो की सरकार द्वारा आपको इ-पास जारी किया गया है या नहीं ।
इसके लिए आपको https://emitraapp.rajasthan.gov.in/emitraApps/covid19MigrentRegistrationDetails पर क्लिक करना होगा ।
जिसके बाद एक ऐसा पेज ओपन होगा 

Rajasthan covid19 migrants registration status on emitra.rajasthan.gov.in
Rajasthan covid19 migrants registration status




इसमें आपको अपना मोबाइल नो डालना होगा उसके बाद सबमिट पर क्लिक करने पर आपको अपना स्टेटस अप्रूव या पेंडिंग के रूप में दिखाई देगा ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here