पुलिस के जवानों का सम्मान समारोह आयोजित
भारतीय संस्कृति युवा मंच और गोदारा मार्केट के संयुक्त तत्वाधान में सांडवा पुलिस थाने के स्थानान्तरण हुए कॉन्स्टेबल कोडू राम सारण, अलवर पुलिस से सम्मानित 16 वर्षीय भींवराज मेघवाल, सांडवा के कॉन्स्टेबल राजपाल जी डूडी का सम्मान समारोह का आयोजन रखा गया।
इस अवसर पर तिलोकचंद जांगिड़,ब्रह्मदेव बोहरा,पांचीलाल जी माली,हरीश गोदारा,सन्तोष देरासरी, नानूराम ,नवीन कठोतिया सहित दर्जनों गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।