Home bikaner दिवंगत विष्णु दत्त विश्नोई के15 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी।

दिवंगत विष्णु दत्त विश्नोई के15 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी।

0

 दिवंगत विष्णु दत्त विश्नोई के15 वर्षीय बेटे ने की खुदकुशी। 

CI vishnu dutt vishnoi's son committed suicide.

बीकानेर से इस वक्त बड़ी दर्दनाक खबर आ रही है । दिवंगत सी आई विष्णु दत्त विश्नोई (Vishnu Dutt Vishnoi) के 15 वर्षीय पुत्र ने खुदकुशी की। 

पिछले साल ही सादुलपुर में कार्यरत सी आई विष्णु दत्त विश्नोई (Vishnu Dutt Vishnoi) ने अपने क्वार्टर में खुदकुशी की थी।  जिसमें सीबीआई जांच चल रही है । सीबीआई जांच में विश्नोई पर सवाल भी उठे थे । 

बीकानेर की जयनारायण व्यास कॉलोनी में विष्णु दत्त विश्नोई (Vishnu Dutt Vishnoi) के 15 वर्षीय पुत्र लकी ने अपने कमरे में फांसी लगा ली । सूचना पर जेएनवी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पीबीम अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here