Home Breaking_News दिनांक 31 दिसंबर 2020, गुरुवार सुबह देश व राज्यों से बड़ी...

दिनांक 31 दिसंबर 2020, गुरुवार सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें

0

 दिनांक 31 दिसंबर 2020, गुरुवार  सुबह देश व राज्यों से बड़ी खबरें 
31 december 2020 ,Thursday Morning’s latest news from india and states.

Today morning latets news. Kissan aandolan. Farmers protest. Rakesh singh tickait. Covid 19 vaccine.


 किसानों और सरकार के बीच पिघली तनाव की बर्फ, दो मुद्दों पर रजामंदी


 वार्ता बेनतीजा लेकिन ‘बातचीत के माहौल’ से खुश नजर आए सरकार और किसान


 एमएसपी और कृषि कानून वापसी पर चार को फिर बैठक होगी


 बातचीत के दौरान चार मे से दो प्रस्ताव पर रजामंदी:कृषि मंत्री


 कल की बैठक सकारात्मक, आंदोलन वापस नहीं लेगें:किसान नेता


 सरकार और किसान संगठनों के बीच 7 वे दौर की बातचीत खत्म



1. हम कुछ तो संतुष्ट है। दो मांगों को मान लिया गया है। अगली बैठक में हम MSP और 3 क़ानूनों को लेकर सरकार से बात करेंगे। आज की ट्रैक्टर रैली को हमने स्थगित कर दिया है, लेकिन आंदोलन जारी रहेगा: राकेश टिकैत, भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता ।


2. इंतजार की घड़ी खत्म…सीरम इंस्टीट्यूट की कोरोना वैक्सीन के इमरजेंसी इस्तेमाल को मिल सकती है मंजूरी । 


3. महाराष्ट्र कोरोना के  कल 3,537नए मरीज,70  लोगों की मौत ।


4. राजस्थान कोरोना के  कल 770 नए मरीज,6  लोगों की मौत,सुबे में 9853 अब एक्टिव केस ।

5. अब दुनियाभर में बजेगा भारत की ताकत का डंका, आकाश मिसाइल सिस्टम के निर्यात को मोदी कैबिनेट ने दी मंजूरी ।


6. मोदी सरकार ने माफ किया कारोबारियों का 7.95 लाख करोड़ का कर्ज, लेकिन किसानों को नहीं दी राहत: गहलोत ।


7. ईडी की कार्रवाई पर भड़के शरद पवार, कहा- महाराष्ट्र सरकार को गिराने की कोशिश नहीं होगी कामयाब ।


8 शाहीन बाग में खुले आम गोली चलाने वाला कपिल गुर्जर बीजेपी में शामिल, तुरंत निकाला भी गया ।

9. राजस्थान:परिवार संग रणथंभौर जा रहे पुर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन की कार पलटी, हादसे में बाल-बाल बचे; एक युवक घायल ।


*10* कर्नाटक निकाय चुनाव:भाजपा 4,228 सीटें जीतीं, कांग्रेस के खाते में 2265 सीटें आईं, मतगणना जारी ।


11. पंजाब सरकार ने राज्य में लागू नाइट कर्फ्यू के आदेश को एक जनवरी, 2021 से वापस ले लिया है। इसके साथ ही होटलों, रेस्टोरेंटों और मैरिज पैलेसों की टाइमिंग पर नाइट कर्फ्यू के चलते किया गया बदलाव भी वापस ले लिया गया।


12. अरुणाचल जेडीयू में टूट पर जीतन राम मांझी की दो टूक, कहा- बीजेपी से अनुरोध, दोबारा ऐसी गलती ना हो ।


13. ITR : इनकम टैक्स रिटर्न भरने की अंतिम तारीख 10 दिन और बढ़ाई गई ।


14. कड़ाके की ठंड की चपेट में उत्तर भारत, अगले कई दिनों तक राहत के कोई आसार नहीं ।


*सोना + ६६= ५०१०५*

*चांदी + ४७०=६८५६७*


Today morning latets news. Kissan aandolan. Farmers protest. Rakesh singh tickait.covid 19 vaccine.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here