दिनांक 20 मार्च 2021 शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें
*1* बंगाल:हमें पांच साल का मौका दीजिए, हम 70 साल की बर्बादी को मिटा देंगे: खड़गपुर में बोले PM मोदी
*2* खड़गपुर में पीएम मोदी बोले- विकास के हर काम में दीदी हैं दीवार, 50 मिनट सोशल मीडिया डाउन होने से परेशानी-बंगाल में 50 साल से विकास डाउन
*3* असम के नौजवानों को नए अवसर देने के लिए, असम में उद्योगों के लिए बेहतर माहौल बनाने के लिए, असम की महिलाओं को और सशक्त करने के लिए, असम के किसानों की आय बढ़ाने के लिए, हमारी सरकार निरंतर काम कर रही है: PM मोदी
*4* असम का गौरव बढ़ाते हुए, असम के हर क्षेत्र, हर वर्ग का विकास, भाजपा की प्राथमिकता है। असम की संस्कृति, यहां के गौरव पर आंच ना आए, ये हमारी प्रतिबद्धता है: PM मोदी
*5* चबुआ के तो नाम में ही चाय है। यहां रोपा गया चाय का पौधा आज दुनिया में कहां-कहां अपनी सुगंध फैला रहा है, ये हम सभी जानते हैं: PM मोदी, असम के चबुआ में
*6* असम:राहुल ने पांच गांरटी का वादा गिनाया, बोले- UPA सरकार में गैस की कीमत 400 रुपए थी और आज 900 है
*7* फ्री बिजली…5 लाख रोजगार…महिलाओं को 2 हजार, राहुल ने असम की जनता को दी 5 गारंटी
*8* ‘इस सरकार ने क्या बढ़ाया? बेरोज़गारी, महंगाई और मित्रों की कमाई’, केंद्र पर राहुल का वार
*9* देश में 24 घंटे में करीब 41 हजार नए मामले, 111 दिन का रिकॉर्ड टूटा, पिछले 24 घंटे के दौरान 23 हजार 623 मरीज ठीक हुए और 188 की मौत
*10* कोरोना टीकाकरण में भारत ने बनाया रिकॉर्ड, अब तक 4.2करोड़ लोगों को लगाई गई वैक्सीन.
*11* RSS में बड़ा बदलाव: दत्तात्रेय होसबोले बने सरकार्यवाह, ली भैय्याजी जोशी की जगह,अनुभव, खुले विचार और 6 भाषाओं के जानकार, RSS में बने नंबर 2
*12* भारतीय सेना और यूएस इंडो-पैसिफिक कमांड, सेंट्रल कमांड, अफ्रीका कमांड के बीच हम सहयोग बढ़ाने पर सहमत हुए हैं। भारत अमेरिका के साथ मजबूत रक्षा साझेदारी को और आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
*13* राशन की डोर स्टेप डिलीवरी पर केंद्र की आपत्ति के बाद केजरीवाल योजना का नाम बदलने को तैयार, बोले- हमें क्रेडिट नहीं चाहिए
*14* गाजियाबाद स्टेशन पर लखनऊ शताब्दी ट्रेन के पार्सल वैन में आग लग गई. समय रहते ही इस पर तुरंत काबू पा लिया गया है. जिससे बाकी कोचों पर कोई असर नहीं हुआ
*15* कांग्रेस ने 15 महीने मध्य प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या की थी। जनता का जो मत है, उप चुनाव के बाद भी कांग्रेस उसे स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है। इसलिए आज कांग्रेस पूरे देश में और मध्य प्रदेश में हाशिए पर खड़ी हो चुकी है: ज्योतिरादित्य सिंधिया
*16* महाराष्ट्र : रत्नागिरी जिले की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट, चार की मौत, एक की हालत गंभीर
*17* पाकिस्तान के PM इमरान खान को कोरोना, दो दिन पहले लगवाई थी चीनी वैक्सीन
*18* जापान में भूकंप का तेज झटका, मापी गई 7.2 की तीव्रता; सुनामी का अलर्ट जारी