दिनांक 13-अक्टूबर-2020-मंगलवार सुबह देश,राज्यों,से बड़ी खबरें
*1* मुआवजे पर GST काउंसिल में नहीं बनी बात, निर्मला बोलीं- केंद्र का प्रस्ताव नियम के दायरे में
*2* जीएसटी राजस्व में कमी के लिए बाजार से कर्ज नहीं ले सकती केंद्र सरकार: सीतारमण
*3* कृषि कानूनों के खिलाफ याचिकाओं पर SC का केंद्र को नोटिस, कहा- 4 हफ्तों के भीतर दें जवाब
*4* राजस्थान में कोरोना के 2132 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं और 15 लोगों की मौत हुई है। राज्य में कुल केस 1,61,184 हुए, अब तक 1665 की मौत।
*5* दिल्ली में कोरोना वायरस के 1849 नए मामले आए सामने, कुल संक्रमितों की संख्या 3,11,188 हुई
*6* महाराष्ट्र में कोरोना के 7,089 नए मामले रिपोर्ट हुए , 165 की मौत हुई। राज्य में कुल अब तक 40,514 की मौत
*7* दुर्गापूजाः पश्चिम बंगाल के लोगों को संबोधित करेंगे पीएम मोदी, कैलाश विजयवर्गीय बोले-22 अक्टूबर को डिजिटल माध्यम से जुड़ेंगे
*8* चीनी लाइट को टक्कर देंगे 33 करोड़ गोबर से बने दीये, भारत में प्रतिदिन लगभग 192 Crore किलो गोबर का उत्पादन
*9* बिहार चुनाव: 28 अक्तूबर से सात नवंबर की शाम तक रहेगा एग्जिट पोल पर प्रतिबंध
*10* बिहार,: NDA को मिल सकती हैं 160 सीटें, लेकिन नीतीश पर भारी पड़ेगी बीजेपी,महागठबंधन को मिल सकती 76 सिटे
*11* बिहार ओपनियन पोलः टाइम्स नाउ -सी वोटर के सर्वे के अनुसार 42 फीसदी लोगों ने सीएम नीतीश के काम को खराब बताया। 28.7 फीसदी ने बताया अच्छा प्रदर्शन, जबकि 29,2 फीसदी लोगों ने बताया औसत
*12* टाइम्स नाउ-C वोटर के ओपनियन पोल के अनुसार बिहार में 54,5 फीसदी लोग नीतीश सरकार से नाराज हैं और बदलाव चाहते हैं, जबकि 29,5 फीसदी लोग नाराज हैं, लेकिन बदलाव नहीं चाहते। 15.0 फीसदी लोग नीतीश सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं।
*13* विश्व बैंक ने जताई आशंका,लंबे समय तक स्कूल बंद होने से भारत को हो सकता है 40 अरब डॉलर का नुकसान
*14* बिहार: पार्टी विरोधी गतिविधि पर भाजपा ने 9 नेताओं को किया निष्कासित, कहा- आप एनडीए के खिलाफ लड़ रहे चुनाव
*15* हाथरस कांड: कोर्ट ने ADG को फटकारा- आपकी बेटी होती तो बिना देखे अंतिम संस्कार होने देते?
*16* हम बीजेपी वाले हैं…बुरा करने वालों को घर से निकाल कर जमीन में दफना देंगे, बोले मध्यप्रदेश सरकार के मंत्री
*17* त्रिपुरा: मुख्यमंत्री बिप्लब के खिलाफ अपनों ने खोला मोर्चा, नड्डा से मिलने पहुंचे 12 बीजेपी विधायक
*18* खुदरा महंगाई दर सितंबर में बढ़कर 7.34 प्रतिशत हुई, खाने पीने की चीजों के बढ़े दाम
*19* बांग्लादेश में अब बलात्कार के दोषियों को सजा-ए-मौत, शेख हसीना कैबिनेट ने मंजूरी दी
*============================*
*सोना + २९० = ५११०७*
*चांदी + २१४ = ६३०९८*
Sir please what app groups ka link do