डॉक्टर हरिराम महीया ने फेसबुक लाइव से किया हजारों लोगो कामार्गदर्शन , देखे वीडियो
अमृतम हार्ट केयर जयपुर के अनुभवी कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर हरिराम महरिया ने फेसबुक लाइव के माध्यम से कोरोना महामारी के बीच हार्ट के रोगियों का मार्गदर्शन करते हुए निशुल्क परामर्श दिया। उन्होंने बताया कि हार्ट अटैक से बचने के लिए अपनी दिनचर्या में 1 घंटे व्यायाम करें और नशा न करे। भारतीय संस्कृति युवा मंच के प्रयासों से डॉक्टर हरिराम महिया ने निशुल्क परामर्श दिया ।
फेसबुक पर जुड़ने वाले लोगों ने अपने सवाल भी पूछे व अपनी शंकाएं भी दूर की ।