Home sandwa डे नाईट बैडमिंटन चैंपिनशिप 2016 के दूसरे राउंड के मुक़ाबलों का परिणाम

डे नाईट बैडमिंटन चैंपिनशिप 2016 के दूसरे राउंड के मुक़ाबलों का परिणाम

0
डे नाईट बैडमिंटन चैंपिनशिप 2016 
आज इस प्रतियोगिता में दूसरे राउंड के महत्वपूर्ण और रोमांचकारी मुकाबले सम्पन्न हुए जिसमे

कई बड़े उलटफेर हुए जिसमे पूर्व चैंपियन और इस के साथ ही उपविजेता खिलाड़ियो के भी मुकाबले थे✌

1. आज बंगला स्टेडियम में दूसरे राउंड के पहले मैच में संजय आसोपा ने दामोदर आसोपा को 3 सेट तक चले लंबे मुकाबले में 11-6 8-11 11-2 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई
2. आज का दूसरा मैच गांव के चैंपियन प्लेयर के बीच खेला गया जिसमें नाथूराम ने पूर्व चैंपियन बैडमिंटन विजेता मनोज दायमा को 11-5 11-2 से हराकर अगले दौर में पहुंचे
3. आज के 3 वे मैच में गौरी शंकर ने पवन मेहरा को  11-5 11-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया
4. दूसरे राउंड के 4 मैच में साबिर अली ने भगवानाराम को 11-4 11-4 से सीधे सेटों में हराकर अगले दौर म जगह बनाई
5. आज के 5 वे मैच में पवन नाइ ने नरपत सिंह को 11-0 11-1 से रौंद दिया
6. आज के 6 वे मैच में कालू लखोटिया ने नागर नाइ को 11-7 11-7 से सीधे सेटों में हराया
7. आज के इस मैच में 2 चैंपियन प्लेयर ने एक दूसरे से कड़ा मुकाबला किया जिसमें गिरधारी पुरोहित ने समुन्दर सिंह को 11-4 11-4 से हराकर पूर्व रनर अप को प्रतियोगिता से बाहर किया
8. आज के 8 वे मैच में जितेंद्र दायमा ने राजेश पारीक को 11-7 11-1 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया
9. आज के 9 वे मैच में नविन सोनी ने मदन ढाका को 3 सेट के मुकाबले में 3-11 11-4 11-5 से हराया
10. आज के 10 वे मैच में वासुदेव पारीक ने महेंद्र सिंह को 11-4 11-3 से हराया
11. आज के 11 वे मैच में लष्मन नाइ ने हेतराम नाइ को 11-4 से 11-6 से रौंद कर अगले दौर म जगह बनाई
12. आज का 12 वा मैच प्रतियोगिता का सबसे अच्छा और कड़ा मैच हुआ इस मैच में मगन सिंह ने राजू सिंह को 3 सेट तक चले लंबे मुकाबले में 11-2 7-11 11-7 से हराया यह मैच रिकॉर्ड 1 घण्टे 10 मिंट तक चला
13. आज के 13 वे मैच में मनोज सुथार ने 11-3 11-5 से राजू सिंह को रौंद कर अगले दौर में जगह बनाई
14. आज के 14 वे मैच में विद्याधर ने मुकेश तिवारी को 11-6 11-6 से हराया
15. आज के अंतिम मुकाबले में सुरेंद्र लखोटिया ने शीशपाल नाई को 11-7 11-7 से लगतार 2 सीधे सेटों में मात देकर अगले दौर में जगह बनाई

इस प्रकार से आज दूसरे राउंड के 15 महत्वपूर्ण मुकाबले सम्पन्न हुए बचे हुए मुकाबले कल होने के आसार ह जिसमे कुछ अहम मुकाबले बाकी ह इस के साथ ही कल तीसरे राउंड के भी मुकाबले शुरू होंगे 
Sports offical bangla

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here