Home sandwa जोगलसर : जबरन गाड़ी में डाल मारपीट की व रुपये छीनने का...

जोगलसर : जबरन गाड़ी में डाल मारपीट की व रुपये छीनने का मामला दर्ज

0

 JOGALSAR NEWS : जबरन गाड़ी में डाल मारपीट की व रुपये छीनने का मामला दर्ज 

Jogalsar news: kidnaping and robbery

साण्डवा पुलिस थाने (SANDWA POLICE STATION ) के गांव जोगलसर (JOGALSAL) के खींयाराम जाट की दर्ज रिपोर्ट के अनुसार गांव के ही व्यक्तियों ने उसके भाई लखुराम को जबरदस्ती गाड़ी में डालकर मारपीट की है । लखुराम रोड एक्सीडेंट में घायलो कि मदद करके जा रहा था तो रास्ते मे उसे जोगलसर (JOGALSAR) गांव के ही दातार सिंह, रणजीतसिंह, भवानी सिंह, विरमसिंह व 2 अन्य ने जबरदस्ती गाड़ी में डालकर लाठी सरिया व चाकू से मारपीट की व जेब से 7300 रुपये भी निकाल लिए । लखुराम के शोर मचाने पर आरोपी उसे छोड़कर भाग गए । फिर गांव वालों ने उसे लालगढ़ के अस्पताल में इलाज करवाया गया जहाँ से उसे नागौर और फिर बीकानेर रेफर किया गया ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here