जसवीर मेमोरियल शिक्षण संस्थान सांडवा- तहसील बीदासर ने दिए 131000 रुपये का सरकार को सहयोग
(चूरू) Covid-19 मुख्यमंत्री राहत कोष में 100000
(एक लाख रूपए) की सहायता राशि उपखंड अधिकारी बीदासर को शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री सतवीर धनकड़ द्वारा दिया गया व ग्राम पंचायत सांडवा सरपंच को खाद्य सामग्री सहायता हेतु 31000 नगद भी प्रदान किए।
इस अवसर पर शिक्षण संस्थान के सचिव श्री सतवीर धनकड़ व SDM श्री स्योरम वर्मा ,BDO श्री हरिराम चौधरी ग्राम सांडवा के सरपंच श्री संजय कुमार, उप सरपंच श्री शिव शंकर पारीक देहात कांग्रेस सचिव श्री नरपत गोदारा महाविद्यालय के प्राचार्य श्री लेखराज वर्मा व उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री पवन कुमार सैन व शिक्षण संस्थान के एमडी श्री दीपक धनकड़ भी मौजूद रहे