छापर थाने के मुताबिक जुलाई 2015 से थाने में नियुक्त थानाधिकारी मनीराम शर्मा (58) को रात को स्वास्थ्य संबंधी हल्की तकलीफ
हुई थी। जिस पर उन्हें चिकित्सक को दिखाया गया। सुबह दुबारा तकलीफ होने पर छापर में ही चिकित्सकों ने सुजानगढ़ में चिकित्सक से सलाह लेने की बात कही। जिस पर उन्हें सुजानगढ़ ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हार्ट अटैक बताते हुए उपचार शुरू किया। अस्पताल में उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि हाल ही में उनका तबादला जिले के रतननगर थाने में हुआ था। मूलत: हनुमानगढ़ जिले के निठराना गांव निवासी शर्मा के एक बेटा व एक बेटी है।