शोकाकुल परिवार ओमजी पांडिया के पुत्र राजेश जी के घर चोरी होने के 12 दिन बाद भी चोर पुलिस की पहुंच से दूर।
लगातार हो रही है चोरियां पुलिस प्रशासन नींद में।
पुलिस प्रशासन द्वारा चोरों को गिरफ्तार न करने पर सांडवा के लोगों ने मुलाकात 3 नवम्बर को स्टेट हाईवे पर होगा चक्काजाम और थाने के सामने प्रदर्शन ।
3 नवम्बर के प्रदर्शन लिए दिया ज्ञापन
सांडवा उपसरपंच शिव जी,निवर्तमान पंचायत समिति सदस्य महेश जी तिवारी ,पूर्व सरपंच प्रतिनिधि केशर जाखड़,पूर्व पंच नरपत गोदारा,पूर्व सरपंच भंवरलाल जी रेगर,पूर्व पंचायत समिति सदस्य रेवंत राम राम मेघवाल,रमेश पांडिया,पुखराज पांडिया,संदीप पांडिया आदि उपस्थित रहे।