पाठशाला के पदाधिकारियों को वेन की चाबी भेंट करते हुए |
पुलिस एवं समाज के संयुक्त प्रयास से मुस्कान संस्थान के अन्तर्गत संचालित आपणी पाठशाला चूरू के बच्चों को आज भामाशाह पंकज सुराणा की ओर से दूर दराज के बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए वैन भेंट की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से बोलते हुए पंकज सुराणा ने कहा कि देश और समाज को आगे ले जाने के लिए शिक्षा की महत्ती आवश्यकता है।
पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम ने कहा कि जरूरत मन्दों का ध्यान रखने वाले ऐसे भामाशाहों को हमेशा सम्मान की नज़रों से देखा जाएगा ।भामाशाह पंकज सुराणा ने ये वैन पुलिस अधीक्षक महोदय की प्रेरणा से ही भेंट की है
रिटायर्ड प्रो. एचआर इसराण ने सम्बोधन करते हुए बताया कि आपणी पाठशाला चूरू के बच्चों के लिए अब सुगम साधन भेंट करने से हनुमानगढ़ी क्षेत्र के झुग्गियों के बच्चों को आसानी से आपणी पाठशाला तक लाया व ले जाया सकेगा।
सदर थाना एसएचओ रामनारायण चोयल ने पंकज सुराणा का राजस्थानी मान सम्मान का प्रतीक साफा व माला पहनाकर स्वागत करते हुए आभार जताया।
चूरू पुलिस अधिक्षक तेजस्वनी गौतम व पंकज सुराणा ने फीता काटकर वाहन की चाबी मुस्कान संस्थान के पदाधिकारियों को सुपुर्द की।
हर बार की तरह इस बार भी पुलिस अधिक्षक गौतम ने बच्चों को लिए टाफी व चाॅकलेट भी स्नेह से बांटी।इस मौके पर कोतवाल नरेश गैरा, महिला थाना एसएचओ कुमारी राजेश कुमारी, भामाशाह विनोद लुणिया,राजपाल सिंह राठौर,अमन ट्रस्ट के इमरान अंसारी, कानिस्टेबल धर्मवीर जाखड़, मुस्कान संस्थान के अध्यक्ष मुकेश कुमारी, सचिव दिनेश सैनी सहित कोषाध्यक्ष सुनित गुर्जर, मुकेश मील, ओमप्रकाश, दीपचंद सहारण, मनोज आदि मौजूद रहे।