चुरू : बहन भाई ने की आत्महत्या , प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है मामला ।
Churu news : Sister brother commits suicide, case of love affair is being told
![]() |
खेजड़ी के पेड़ से लटके शव |
चुरू जिले में एक बहन व भाई द्वारा आत्महत्या (suicide) का मामला सामने आया है । जिसमे दोनों ने खेजड़ी पर फांसी का फंदा बनाकर एक साथ आत्महत्या कर ली ।
घटना चुरू जिले की सरदारशहर तहसील के जीवनदेसर गांव की है । कक्षा 9 में पढ़ने वाली 13 वर्षीय ज्योति नायक व रिश्ते में लगने वाले भाई 21 वर्षीय कालूराम नायक ने देर रात्रि गांव से बाहर अपने ही खेत मे खेजड़ी के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली ।
थानाधिकारी सतीश यादव के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुवा लग रहा है । थानाधिकारी सतीश यादव व डीएसपी नरेंद्र शर्मा ने मौके की जांच पड़ताल की ।
गांव वालों की सहायता से शवों को नीचे उतरवाकर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए रखवाया गया है ।
पुलिस को मौके पर से कोई भी सुसाइड नोट बरामद नही हुआ है । वही उनके पास से 2 फ़ोन बरामद किए गए है ।