चूरू पुलिस एक्शन प्लान के तहत 120 पुलिस टीमों में शामिल 650 पुलिस अधिकारी व जवानों द्वारा 453 जगह दी गई दबिश, 10 हार्डकोर / जघन्य अपराधियों सहित 213 गिरफ्तार 17 वाहन सीज किये गये तथा 09 आबकारी अधिनियम, 03 आर्म्स एक्ट, 02 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमें दर्ज 13 कार्यवाही अन्य एक्ट में
जिला पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेश कुमार मीना आई.पी.एस. ने बताया कि श्रीमान अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अपराध शाखा राजस्थान जयपुर व श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा जारी दिशानिर्देशों की पालना में वांछितों की धरपकड़ हेतु जिला पुलिस द्वारा आज दिनांक 25.04.2023 को जिलाभर में अनेक स्थानों पर दबिश दी जाकर अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की गई।
श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर के निर्देशानुसार मन पुलिस अधीक्षक चूरू स्वयं के सुपरवीजन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चूरू श्री राजेन्द्र कुमार मीना आरपीएस, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री अशोक कुमार बुटोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री देवानन्द आरपीएस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस.आई.यू.सी.ए.डब्ल्यू. वृताधिकारी वृत चूरू श्री राजेन्द्र कुमार बुरडक आरपीएस, वृताधिकारी वृत राजगढ श्री ईसार अली आरपीएस, वृताधिकारी वृत तारानगर श्री ओमप्रकाश गोदारा आरपीएस, वृताधिकारी वृत सरदारशहर श्री नरेन्द्र कुमार शर्मा आरपीएस, श्री हिमांशु शर्मा आरपीएस वृताधिकारी वृत रतनगढ़, श्री रामप्रताप विश्नोई आरपीएस वृताधिकारी वृत सुजानगढ तथा सभी थानों के थानाधिकारियों के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीमों द्वारा आज दिनांक 25.04.2023 को अल सुबह जिले के अलग-अलग 453 स्थानों पर आपराधिक प्रवृति के लोगों के ठिकानों पर दबिश दी जाकर 120 पुलिस टीमों में शामिल 650 अधिकारी / जवानों द्वारा 10 हार्डकोर / जघन्य अपराधियों सहित कुल 213 व्यक्ति गिरफ्तार कर 17 वाहन सीज तथा 09 आबकारी अधिनियम में दर्ज कर 330 पव्वे तथा अवैध हथकड शराब व एनडीपीएस एक्ट के तहत 02, आर्म्स एक्ट में 03 मुकदमें दर्ज कर 02 अवैध पिस्टल व 11 कारतूस जब्त किये गये है, 13 कार्यवाही अन्य एक्ट में कि गई है।
इस प्रकार दबिश के दौरान कार्यवाही निम्नानुसार रही:- 1. दबिश दी गइ स्थानों की संख्या:- 453
2. पुलिस टीम की संख्या:- 120
3. दबिश देने वाले अधिकारी / जवान:- 650 4. कुल गिरफ्तारियां – 213
5. आबकारी अधिनियम कार्यवाही :-09
6. आर्म्स एक्ट:- 03 7. वाहन जब्तः- 17
8. अन्य एक्ट:- 13
9. एनडीपीएस एक्ट :- 2