CHURU NEWS : चुरू जिले में आज 5 कोरोना पॉजिटिव, बीदासर से 1 पॉजिटिव, 6 हुए ठीक
चुरू जिले में आज कुल 5 नये कोरोना (COVID19) के मरीज मिले है ।
3 व्यक्ति सरदारशहर से है , वही एक व्यक्ति सिद्धमुख से है जो दिल्ली पुलिस का जवान बताया जा रहा है तीन दिन पहले दिल्ली से लौटा है जवान , चिकित्सा विभाग की टीम मौके पर ।
वही एक व्यक्ति बीदासर से पॉजिटिव मिला है जो कि पारेवड़ा से गांव से है । पारेवड़ा से अबतक यह 4 पॉजिटिव मिला है ।
इस के साथ आज 6 व्यक्ति ठीक भी हुए है जिनमे से 2 रतनगढ़ से, 2 सरदारशहर से व 2 ही बीदासर के व्यक्तियो की रिपोर्ट नेगेटिव आई है ।