Home sandwa गांव के युवाओं को प्रेरित किया और एक ही दिन में चमका...

गांव के युवाओं को प्रेरित किया और एक ही दिन में चमका दिया पूरा गांव

0
फ़ोटो साण्डवा गांव उड़वाला में क्लीन एण्ड ग्रीन उड़वाला अभियान के तहत गांव में साफ सफाई करते युवा।

गांव के युवाओं को प्रेरित किया और एक ही दिन में चमका दिया पूरा गांव ……..

मुम्बई में रहने वाले अंतर्राष्ट्रीय व्यवसायी राजू सारण को है अपनी गांव की माटी सें प्रेम

फेसबुक पोस्ट सें जुड़ गया पूरा गांव और कर दिया कचरे का सफाया

प्रशासन ने की सराहना…

साण्डवा चूरू जिले के बीदासर तहसील के ग्राम पंचायत उड़वाला के किसान परिवार में जन्म लेकर मुम्बई में रेड फोर्ट कम्पनी के नाम सें स्वंय का व्यवसाय कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अच्छा बिजनेस खड़ा कर चुके गांव के युवा राजू सारण का गांव की मिट्टी सें जुड़ाव व समर्पण मंगलवार को देखने के लिए मिला।
मुम्बई में बैठे बैठे ही फेसबुक पर गांव को स्वच्छ , सुंदर व हरा भरा बनाने की पोस्ट लगाई तो पूरा गांव एक हो गया सभी युवाओ , सरकारी व निजी कर्मचारियों व गांव के गणमान्य नागरिकों ने खुलकर स्पॉट किया ।
सोमवार की शाम को राजू सारण ने गांव आकर युवाओं को साथ लेकर योजनाबद्ध तरीके सें अभियान की रूपरेखा तैयार की ओर आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की।
मंगलवार सुबह करीब 7 बजे गांव के गुंवाड़ में करीब 500 युवाओं ने एकजुट होकर गांव को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिए सफाई अभियान शुरू कर दिया अभियान में शामिल होने वाले सभी युवाओं को रेड फोर्ट वर्क वियर लिमिटेड कम्पनी के चेयरमेन राजू सारण ने टी-शर्ट , मास्क व ग्लब्स भेंट किए।

गांव के सभी मोहल्लों , मुख्य सड़क मार्ग , बस स्टेण्ड तथा सभी सार्वजनिक स्थानों पर साफ सफाई कर कूड़ा – करकट एकत्रित किया व जेसीबी व ट्रेक्टर – ट्रॉली की सहायता सें गाँव सें बाहर दूर स्थान पर ले जाकर निस्तारण किया।
गांव के बच्चों , बुजुर्गों , युवाओं व जनप्रतिनिधियों ने भी इस युवा टीम का दिल खोलकर सहयोग किया है।


पूरे गांव द्वारा एकजुट होकर इस मुहिम में भागीदारी निभाने से कुछ ही घंटों में चारों तरफ स्वच्छता व सुंदरता का माहौल दिखाई देने लगा कहीं भी कूड़ा करकट , प्लास्टिक व कागज के टुकड़े नहीं दिखाई दिए। सभी ने मिलकर भविष्य में कभी गांव में कचरा नहीं फेंकने की सपथ ली है व सभी दुकानदारों ने अपनी अपनी दुकानों पर कचरा पात्र लगाने की भी शपथ ली है।
उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा व तहसीलदार अमीलाल यादव सें पत्रिका संवाददाता ने दूरभाष पर अभियान के बारे में बातचीत की अधिकारियों ने गांव की मुहिम की सराहना की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here