Home sandwa गांव कातर में लोग बैंक में रुपये बदलवाने और लेने के लिए...

गांव कातर में लोग बैंक में रुपये बदलवाने और लेने के लिए सुबह 4 बजे से लग जाते है , नहीमिल पाते है सभी को पैसे

0

गांव कातर में लोग स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एंड जयपुर शाखा में रुपये  बदलवाने और लेने के लिए सुबह 4 बजे  से पहले ही कतार में लग जाते हैं | जब तक बैंक खुलती है लोगों की भीड़ बाद जाती हैं | सुबह नो बजे लोगों को टोकन बनते जाते है और दस बजे बैंक खुलती हैं | इतनी ज्यादा संख्या में लोग पहु
च जाते है की काफी जनो को पैसे नही मिल पाते हैं और खाली  हाथ वापस लौटना पड़ता है | लोगों का आरोप है की प्रभावशाली लोगों की बैंक के कर्मचारियों से मिली भगत है जिससे वो बिना लाइन में लगे हुए ही पैसे ले लेते   हैं और लाइन में लगे हुए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ता है |
यहां पर आने वाले ज्यादातर किसान वर्ग के लोग है जो अपने खेती के काम को छोड़कर पैसे बदलवाने आते हैं और जब पैसे नही मिलते है तो उन्हें निराश होकर लौटना पड़ता हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here