Home Rajasthan गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा : राजस्थान में गुटखा, पानमसाला पर बैन

गहलोत सरकार की बड़ी घोषणा : राजस्थान में गुटखा, पानमसाला पर बैन

0
गाँधी जयंती पर राजस्थान की गहलोत सरकार का बड़ा फैसला ।
गुटखा,मिनरल ऑयल युक्त पानमसाला ,फ्लेवर्ड सुपारी, तम्बाकू पर पूरी तरह लगाया बैन ।
 


राजस्थान सरकार के चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा ने की घोषणा । गजट नोटिफिकेशन किया सार्वजनिक जिसमे मैग्निशियम कार्बोनेट निकोटिन तम्बाकू, मिनरल ऑयल युक्त पानमसाला और फ्लेवर्ड सुपारी के वितरण, भंडारण व उत्पादन पर लगाई पूर्णतया रोक ।




सरकार ने इसे खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत प्रतिबंधित किया है ।
सरकार के अनुसार युवाओं में पानमसाला व तम्बाकू की बुरी आदत से स्वास्थ्य सम्बंधित बुरे असर पड़ते है जिसे रोकने के लिए सरकार कारगर कदम उठाएगी व चोरी के माल की बिक्री व घटिया सामग्री पर पूर्णतया रोक लगाने की कार्ययोजना बनाई जाएगी ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here