कोरोना की जांच हेतु सैंपल संग्रहण केन्द्र की मांग
सांडवा
भारतीय संस्कृति युवा मंच के जुगल प्रजापति,तिरुपति मेघवाल ,रेंवत सिंह ने जिला कलेक्टर,उपखंड अधिकारी ,मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिख कर सांडवा में कोरोना जांच संग्रहण केन्द्र की मांग की है ।प्रवासियों को सैंपल देने के लिए बीदासर जाना पड़ता है और बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।पत्र में उल्लेख किया गया है
कि ग्राम सांडवा में प्रवासियों की संख्या चूरू जिले स्तर पर बहुत ज्यादा है। जिनको जांच के लिए बीदासर जाना पड़ता है वहां बहुत प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है । निजी स्कूलों के भवन भी बेहतरीन सुविधा युक्त है ।सांडवा और नजदीक क्षेत्र के प्रवासी भाईयो को बीदासर स्कूल में ठहराया जाता है जहां बहुत प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस संकट के समय में प्रवासी भाईयो को भयमुक्त और सुविधाओं युक्त वातावरण की आवश्यकता हैं।महोदय जी आप के प्रबन्धन और निर्णय से इस निवेदन को स्वीकार कर हजारों लोगो को तो राहत दी ही जा सकती हैं इसके साथ कोरो ना के फैलने पर नियंत्रण किया जा सकता है क्यों कि यहां के विद्यालय भवनों की व्यवस्था अच्छी हैं। जहां कमरे,वाहन, शौचालय जल प्रबन्धन की उचित व्यवस्था है।जहां सभी प्रवासियों को जांच के लिए सैंपल लेने के बाद आराम से रोका जा सकता है। प्रशासनिक प्रक्रिया के तहत अन्य स्थानों की तरह इन निजी विद्यालय भवन का प्रयोग आप जनहित के लिए अवश्य करे। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप जनहित के लिए त्वरित रूप से मेरे निवेदन को स्वीकार कर परेशान हो रहे आम आदमी को राहत प्रदान करेंगे आपके सकारात्मक आदेश जनहित की प्रतीक्षा रहेगी ।