Home sandwa कोरोना का कहर सांडवा में आज 55 पॉजिटिव

कोरोना का कहर सांडवा में आज 55 पॉजिटिव

0

 कोरोना का कहर सांडवा में आज 55 पॉजिटिव 

55 covid positive in sandwa.

बढ़ते हुए कोरोना के कहर से इस बार ग्रामीण इलाके भी नही बच पाए है । पहली लहर में लोगों को लग रहा था कि गांव सुरक्षित है परंतु दूसरी लहर बेहद भयानक व डरावनी है । इसमें शहरों के साथ गांवो में भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है । चुरू में आज कुल 192 पॉजिटिव आये है ।

ग्राम सांडवा में आज फिर 55 कोरोना पॉजिटिव मिले है । अब तक कुल 100 से ऊपर एक्टिव केस हो गये है । आज आये पॉजिटिव केस में 10 साल से छोटे 6 बच्चों,युवा व्यक्तियों सहित 68 साल तक के बुजुर्ग भी सम्मिलित है ।

सांडवा chc प्रभारी डॉक्टर भी कोरोना पॉजिटिव आये है । इस प्रकार बढ़ते हुए केसों को देखते हुए लोगों द्वारा की गई लापरवाही पूरी तरह सामने आरही है । जिस तरह से नेता चुनावो में रैली कर रहे है उसका परिणाम भी घातक साबित हो सकता है ।

सांडवा न्यूज़ अपने रीडर्स से हाथ जोड़ कर निवेदन करता है कि कोरोना गाइडलाइन्स का पूर्णतया पालन करे व अपनी व अपने परिवार की रक्षा करे ।

मुख्यमंत्री गहलोत की प्रदेशवासियों से अपील


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here