कालाबाजारी रोकने हेतु जिला हेल्प डेस्क
चूरू : कोरोना महामारी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से जारी लॉकडाउन दिशा-निर्देशों की पालना में आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी, कालाबाजारी व निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूली करने संबंधित शिकायतों के लिए जिला हेल्प डेस्क की स्थापना की गई है जिसके टेलीफोन नम्बर 01562-250927 हैं।
जिला रसद अधिकारी सुरेन्द्र कुमार महला ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से आवश्यक वस्तुओं की सुलभ उपलब्धता निर्धारित मूल्य पर सुनिश्चित करने के दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि निर्धारित मूल्य से अधिक राशि वसूलने वाले दुकानदारों व व्यापारियों के खिलाफ जिला हेल्प डेस्क के अलावा राज्य स्तरीय उपभोक्ता हेल्प लाइन टोल फ्री नम्बर 18001806030 एवं वाट्सएप नम्बर 7230086030 पर भी शिकायत दर्ज करवाई जा सकती है।