कल आई रिपोर्ट में बीदासर क्षेत्र में 80 पॉजिटिव केस
1 मई को लिए गए सैंपल की कल आयी रिपोर्ट में बीदासर क्षेत्र में कुल 80 कोरोना पॉजिटिव आये है । जिनमे बीदासर शहर व बीदासर तहसील के गाँव शामिल है । सांडवा से कुल 8 पॉजिटिव आये है ।
इस लिस्ट में बीदासर शहर से 37 की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । इसके अलावा 3 मानपुरा से, 7 परावा से, 1 दुंकर से, 2 ढाणी कुम्हारां से, 1 घिन्टयाल से , 1 बेनाथा से, 1 ढाणी शिवरां से, 3 ढाणी पोटलियां से ,1 नोडिया से, 1 चाड़वास से , 1 नम्मासर से, 1 लुहारा से, 3 लालगढ़ से, 2 बाढ़सर से, 2 बम्बू से, 2 सारंगसर से , 2 तेहनदेसर से, 1 इंयारा से व 8 सांडवा से है ।
जैसा कि आप सब जानते ही है कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है । सरकार व स्वास्थ्यकर्मी पूर्ण रूप से इससे निजात पाने में लगे हुए है । इसके आम जनता का भी कर्तव्य बनता है कि इन विकट परिस्थितियों में हम सरकार का साथ दे । सरकार द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन्स की पालना करे । अपने परिवार व आस पड़ोस में सभी का टीकाकरण अवश्य करवाये ।