Home india उरी में आत्मघाती हमला , 17 जवान शहीद

उरी में आत्मघाती हमला , 17 जवान शहीद

0

जम्मू कश्मीर के उरी में आर्मी बेस कैंप में 4 आंतकवादियों ने किया आत्मघाती हमला जिसमे 17 जवान शहीद हुए और चारो आंतकी भी मारे गए । हमला सुबह 5:15 बजे हुआ देश में किसी आर्मी कैम्प पर अब तक का सबसे बड़ा हमला । कैसे किया हमला? – आर्मी स्पोक्सपर्सन के मुताबिक, रविवार को सुबह 4 बजे आतंकी LoC से सटे उरी सेक्टर में आर्मी के ब्रिगेड हेडक्वार्टर में घुसे। – बताया जा रहा है कि चार फिदायीन आतंकी तार काटकर कैंपस में घुसे। इसके बाद धमाके किए। – फिदायनी हमलावरों ने एडमिनिस्ट्रेटिव बैरक में आग लगा दी। राजनाथ ने टाला रूस-अमेरिका का दौरा – कश्मीर में मौजूदा हालात को देखते हुए होम मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने विदेशी दौरे को टाल दिया है। वे अमेरिका और रूस जाने वाले थे। – उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है। #IB, #RAW के अफसर बैठक में पहुंच रहे हैं। – होम मिनिस्टर ने हालात को लेकर जम्मू-कश्मीर के गवर्नर और सीएम महबूबा मुफ्ती से बात की। PM नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर हमले की निंदा की और कहा दोषियों को बख्शा नही जाएगा Narendra Modi (@narendramodi)” We strongly condemn the cowardly terror attack in Uri. I assure the nation that those behind this despicable attack will not go unpunished.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here