उपखण्ड अधिकारी ने डॉ सोनी व जुगल प्रजापति को किया सम्मानित
![]() |
जुगल किशोर प्रजापति को सम्मानित करते बीदासर उपखण्ड बीदासर अधिकारी |
![]() |
डॉ मनीष सोनी को सम्मानित करते बीदासर उपखण्ड अधिकारी |
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बीदासर उपखण्ड अधिकारी श्योराम वर्मा ने सांडवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉ मनीष सोनी का कोरोना काल में उल्लेखनीय सेवा देने के लिए आज बीदासर में सम्मानित किया गया ।
साथ ही सांडवा के पर्यावरण प्रेमी जुगल किशोर प्रजापति को भी कोरोना काल मे लोगो को महामारी के प्रति प्रेरित करने, सामाजिक कार्यों में उनके योगदान व पर्यावरण के लिए जागरूकता के लिए उन्हें सम्मानित किया गया ।